सहारनपुर: जिले के थाना बेहट में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना में बच्ची के पिता सहित दो लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए.
दरअसल, थाना सरसावा इलाके के गांव चौरा मंडी निवासी बालेन्द्र कुमार अपने साढ़ू सुनील कुमार अपनी मासूम बेटी 6 वर्षीय प्रीति के साथ बाइक से हथौली से अपनी रिश्तेदारी से वापस अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही वह कोतवाली बेहट इलाके के गांव सलेमपुर गदा में पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक पास से गुजर रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई.
बाइक पर सवार मासूम बच्ची ट्राली के पहिये की चपेट में आ गई. जिससे मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिता सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतका को बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है. मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.