सहारनपुर: विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह मंगलवार को सहारनपुर में थे. जहां उन्होंने जनसंख्या नियत्रंण कानून को लेकर हुए राष्ट्र रक्षक सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ जनसंख्या नियत्रण कानून की जोरदार मांग की, बल्कि विपक्षि दलों पर जमकर निशाना साधा.
'पाकिस्तान सरकार भी CAA जैसा बनाए कानून'
गिरिराज ने सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन को हिंदुत्व के खिलाफ आंदोलन बताया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को परेशानी तो किसी और बात से है, लेकिन विरोध CAA पर निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मुसलमानों को भारत में ज्यादा डर लगता है, तो वे पाकिस्तान चले जाएं. उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि पाकिस्तान सरकार भी CAA जैसा कानून बनाए और भारत में डरे-सहमे मुसलमानों को वहां बुला ले.
'राष्ट्र रक्षक सम्मेलन में बोले गिरिराज सिंह'
गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे देश के लोग यहां आज नागरिकता मांग रहे हैं, ये बांग्लादेश पाकिस्तान से छिपकर आए घुसपैठिये हैं. उन्होंने जनसंख्या के मामले पर कहा कि यदि बढ़ती जनसंख्या पर लगाम नहीं लगाया गया, तो इससे न सिर्फ समाजिक समरस्ता भी बिगड़ जाएगी, बल्कि देश का विकास भी अवरुध्द हो जाएगा.
'CAA की आड़ में हिंदुत्व के खिलाफ हो रहा आंदोलन'
देवबंद में CAA के विरोध में बैठी मुस्लिम महिलाओं पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि ये नागरिकता छीनने वाला कानून नहीं बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज सब जानते हुए CAA की आड़ में हिंदुत्व के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. देश बंटवारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब देश को धर्म के आधार पर बांटा गया था, तो हिंदुओ को हिंदुस्तान में और सभी मुसलमानों को पाकिस्तान में भेज देना चाहिए था.
'मुसलमानों को भारत से ज्यादा आजादी कहीं और नहीं मिलेगी'
गिरिराज सिंह ने कहा कि CAA के विरोध में आंदोलन कर रहा मुसलमान आजादी की जो मांग कर रहा है, उनसे कोई पूछे कि उन्हें कौन सी आजादी चाहिए. इनको पता है कि पूरी दुनिया में मुसलमानों को भारत से ज्यादा आजादी कहीं और नहीं मिली, अगर जाना है तो पाकिस्तान जाकर देख लो. उन्होंने कहा कि मुसलमानों का मकशद साफ दिख रहा है 'हंसके ले लिया पाकिस्तान, लड़ के लेंगे हिंदुस्तान' ऐसी आजादी कभी नहीं दी जाएगी.
'कांग्रेस, सपा-बसपा पर साधा निशाना'
कांग्रेस, सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें पाकिस्तान से डर नहीं बल्कि देश के भीतर बैठे गद्दारों से डर है. उन्होंने कहा कि बंटवारे के समय नेहरू और गांधी जी ने कहा था कि पाकिस्तान में हिंदुओं को धार्मिक समस्या आती है, तो वहां की सरकार ध्यान रखेगी और भारत मे मुस्लिमों को परेशानी आएगी तो भारतीय सरकार मदद करेगी. बावजूद इसके मुस्लिम कहते हैं कि भारत मे डर लग रहा है, तो उनके लिए पाकिस्तान भी भारत की तरह नागरिकता संशोधन कानून बनाए.
'पीएम मोदी को बताया कृष्ण का अवतार'
गिरिराज सिंह बोले कि पीएम मोदी के आते ही मुसलमानों को डर लगने लगा है. उन्होंने कहा कि खुदा ने कहा था पैगंबर आएगा, पैंगबर आ गया. भगवत गीता का श्लोक पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने कहा था कि मैं अवतार लेकर आऊंगा तो नरेंद्र मोदी आ गया है. किसी भी हिन्दू को चिंता करने की जरूरत नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियत्रण कानून की मांग के लिए सहारनपुर से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे.