सहारनपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है. वहीं नगर निगम के कर्मचारी भी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इस दौरान सहारनपुर के मेयर संजीव वालिया समेत अन्य नेताओं ने कोरोना योद्धाओं को नोटों की माला पहानकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
जनपद में मंगलवार को कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए नगर-निगम के वार्ड-14 में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मेयर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने सफाई और खाद्य सफाई कर्मचारियों, खाद्य निरीक्षक सहित सफाई नायकों का पुष्पवर्षा के साथ नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर सफाईकर्मियों को नया राशन कार्ड भी वितरित किया गया. मेयर संजीव वालिया ने सभी कर्मचारियों के स्वस्थ और दीघार्यु होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सहारनपुर की जनता सफाई कर्मचारियों की आभारी है. इन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर शहर की न केवल सफाई की है, बल्कि शहर को संक्रमण मुक्त कराने के प्रयास में भी लगे हुए हैं.