सहारनपुर: मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है. जहां हसनपुर चौकी सामने आयुष्मान योजना के नाम फर्जी कार्यालय चल रहा था. इसकी सूचना मिलने पर नोडल अधिकारी ने कार्यालय में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया. वहीं कार्यालय में बड़ी संख्या में फर्जी कार्ड और पहचान पत्र आदि बरामद किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला-
- मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र की हसनपुर चौकी के पास का है.
- जहां आयुष्मान योजना के नाम पर फर्जी कार्यालय चल रहा था.
- सिद्धार्थ नाम का एक शख्स फर्जी आयुष्मान योजना के कार्ड बांट रहा था.
- कार्ड के बदले 500 से 1000 रुपये लोगों से ले रहा था.
- ठगी का शिकार हुए लोगों ने इसकी सूचना सीएमओ दफ्तर में दी.
- जिसके बाद मौके पर पहुंचकर नोडल अधिकारी ने फर्जी कार्यालय पर छापेमारी की.
- इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, वहीं मुख्य आरोपी फरार हो गया.
- कार्यालय में बड़ी संख्या में फर्जी कार्ड और पहचान पत्र आदि बरामद हुए है.
हसनपुर चौकी के सामने ये फर्जी कार्यालय चल रहा था. हसनपुर गांव के रहने वाले सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति की ये दुकान है, जिसे किराए पर लेकर ये लोग चला रहे थे.
-सुशील गुप्ता, नोडल अधिकारी
इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी