सहारनपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चार दिन पहले आसाम का रहने वाला एक जमाती कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 61 लोगों की आई रिपोर्ट में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह सहारनपुर में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने कहा कि मेरठ मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. अमित ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर के चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
उन्होंने बताया कि चार कोरोना पॉजिटिव में से दो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. एक युवक 15 मार्च को पंजाब से सहारनपुर आया था. यह सहारनपुर के माहीपुर का रहने वाला है. जबकि एक किर्गिस्तान से दिल्ली और दिल्ली से सहारनपुर आया था. चारों को क्वारंटाइन में रखा गया था. सहारनपुर में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित के पांच मामले सामने आए हैं, जबकि 135 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
सहारनपुरः ईटीवी भारत की खबर का असर, नेपाली परिवारों को मिला राशन