सहारनपुर: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां देर रात एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में डीसीएम में सवार चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंगोह अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. सहारनपुर जिला अस्पताल से एक महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है.
जाने पूरा मामला
शामली की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति ने सहारनपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम, एसएसपी और जीआईजी अस्पताल पहुंचे. आलाधिकारियों ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक डीसीएम में सवार सभी मजदूर थे, जो पंजाब ईंट के भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे.
एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना देर रात्रि की है. एक ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी. डायल 112 पर मामले की सूचना थी. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. चार घायलों का इलाज सहारनपुर अस्पताल में चल रहा है. वहीं एक महिला की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया.