सहारनपुर : थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बुड्ढाखेड़ा पुंडीर में कुछ दिन पहले गुलदार का बच्चा ग्रामीणों की भीड़ द्वारा मार दिया गया था, जिसके बाद वन विभाग ने मादा गुलदार के आक्रामक होने के चलते शिवालिक रेंज के जंगलों में पिंजरा लगाया. पिंजरे में मादा गुलदार को कैद कर वन विभाग की टीम द्वारा उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया.
वन विभाग की टीम गुलदार के दूसरे शावक को तलाश कर रही थी. इसके लिए वन विभाग की टीम ने गांव बुड्ढाखेड़ा पुंडीर के जंगलों में दोबारा से पिंजरा लगाया, जिससे गुलदार के दूसरे शावक को पकड़ा जा सके.गुलदार का दूसरा शावक भी कड़ी मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद कर लिया गया.
मादा गुलदार के दूसरे शावक को भी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया गया. पिंजरे में कैद गुलदार का शावक भी आक्रामक होता नजर आया.
वन विभाग की टीम के द्वारा मृतक गुलदार के शावक को पकड़ने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि लंबे समय से आक्रामक हो चुके मादा गुलदार के शावक के चलते ग्रामीण दहशत में थे और रात के समय पहरा भी दे रहे थे, जिससे कि आक्रामक हो चुका गुलदार का शावक किसी पर हमला न कर दे. पिछले 10 दिनों से गुलदार ने बुड्ढाखेड़ा पुंडीर गांव में आतंक मचा रखा था.