सहारनपुरः जिले के देवबंद कस्बे के मार्केट में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने मुख्य मार्केट की कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
छापेमारी के दौरान दुकानदारों में मची अफरा-तफरी
सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे में खाद्य विभाग की टीम को देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहोल बन गया. इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके फरार हो गए. छपेमारी अभियान के दौरन खाद्य विभाग की टीम ने लगभग दो दर्जन दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए.
सूचना के आधार पर चलाया चेंकिंग अभियान
एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार मिलावट की शिकायतें आ रही थी. शिकायत के आधार पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी महावीर सिंह की टीम द्वारा कार्यवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: सहारनपुरः चोरी करने कार से आया चोर, लोगों में दहशत