सहारनपुर: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी. लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय परिवारों के लिए तो कई संस्थाएं भोजन उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन कोरोना योद्धाओं डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मियों के लिए घर जाना दुश्वार हो रहा है. ऐसे में बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ने कोरोना योध्दाओं के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करने का बीड़ा उठाया है. ग्रुप चेयरमैन स्वयं अपने परिवार के साथ न सिर्फ इन योद्धाओं के लिए खाना बना रही हैं, बल्कि उनकी ड्यूटी स्थान पर भी खुद पहुंचा रही हैं.
कोरोना योद्धाओं के लिए भोजन बना रही बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की चेयरमैन सुषमा बजाज का कहना है कि लॉकडाउन के चलते गरीब असहाय लोगों के लिए तो खाने की मुश्किलें बढ़ी ही हैं. साथ अस्पतालों में मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टरों, लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मी, शहर की सफाई कर रहे सफाई कर्मियों समेत आपातकालीन सेवा में ड्यूटी दे रहे लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन हुआ है.
मरीजो के संपर्क में आने पर डॉक्टर अपने परिवार के बीच जाने से डर रहे हैं, तो वहीं चौराहों पर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे पुलिस कर्मियों को भी परिवार की फिक्र सताने लगी है. ऐसे में बजाज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की ओर से उनके लिए पौष्टिक और स्वादिष्ट खाना बनाने की पहल की गई है. ताकि उन लोगों को ऐसी मुसीबत की घड़ी में समय पर अच्छा खाना मिल सके.
ये भी पढ़ें-सहारनपुर: सब्जियों पर पड़ा कोरोना का असर, लॉकडाउन के कारण खेतों में सड़ रही फसल