सहारनपुर: सावन के शुरू होते ही बरसात भी शुरू हो जाती है, जिसके कारण जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते घाड़ क्षेत्र की बरसाती नदियां उफान पर आ गयी हैं. इस कारण जिले के मिर्जापुर इलाके के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. बरसाती नदियों में बढ़े पानी के कारण जहां फसलें जलमग्न हो गयी हैं, वहीं कई वाहन भी नदी के तेज बहाव में फंस गए.
बरसात की दस्तक के साथ ही मिर्जापुर क्षेत्र में नदियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मूसलाधार बारिश में फसलों को नुकसान हो रहा है. वहीं घाड़ क्षेत्र में बरसाती नदियां उफान पर हैं जिससे कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है.
ऐसा ही एक नजारा बादशाहीबाग की नदी में देखने को मिला. पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश के कारण इस नदी में पानी का बहाव अचानक से तेज हो गया है. इस कारण तेज पानी के बीच कई वाहन फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से रेस्क्यू कर बहार निकाला. कई वाहन चालक जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बीचों-बीच से निकलते नजर आये. वहीं कई ग्रामीण पशुओं और वाहनों को कन्धों पर लादकर निकालते नजर आये.
इस नदी पर पुल ना होने के चलते हर साल कई गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नदी में बढ़े पानी से बाढ़ जैसी स्थति उत्पन्न हो जाती है, जिस कारण ग्रामीणों का मुख्यालय से भी सम्पर्क कट जाता है. इतना ही नहीं, बादशाहीबाग की नदी को पार करते हुए कई ग्रामीण नदी के आगोश में समाकर अपनी जान भी गवां चुके हैं. वहीं बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं देते. ग्रामीणों ने नदी पर जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके.