ETV Bharat / state

शाकंभरी नदी में अचानक आई बाढ़, शक्तिपीठ में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु फंसे - flood in siddhpeeth shakambhari devi temple

सहारनपुर जिले में शिवालिक की पहाड़ियों के साथ मैदानी इलाकों में हुई भारी बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया. जिसके बाद शाकंभरी नदी में अचानक बाढ़ आने से हड़कंप मच गया है. कई वाहन पानी की तेज धार में बह गए, जबकि श्रद्धालुओं व दुकानदारों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

शाकंभरी शक्तिपीठ में बाढ़
शाकंभरी शक्तिपीठ में बाढ़
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 6:13 PM IST

सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों में हुई तेज बारिश के कारण बेहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकंभरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. अचानक आई बाढ़ से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पानी के तेज बहाव में मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी फंस गई. वहीं कई श्रद्धालु नदी किनारे फंस गए.

दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते अक्सर घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ जाती हैं और जमकर घाड़ इलाके में पानी तबाही मचाता है. शाकंभरी नदी में आई बाढ़ में कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए ग्रामीणों की ओर से प्रयास किया जा रहा है. वहीं एक नदी को पार करते वक्त एक युवक की बाइक नदी की उफानती लहरों के बीच फंस गई, जिसके बाद किसी तरह युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई. फिलहाल, घाड़ इलाके की नदी में आई बाढ़ के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

शाकंभरी नदी में बाढ़

इसे भी पढ़ें-आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 41 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां कई बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. यही वजह है कि बरसात के दिनों में यहां बाढ़ की समस्या आती है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है. बरसाती नदियों में पानी आने की वजह से अक्सर कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.

सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों में हुई तेज बारिश के कारण बेहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकंभरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. अचानक आई बाढ़ से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पानी के तेज बहाव में मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी फंस गई. वहीं कई श्रद्धालु नदी किनारे फंस गए.

दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते अक्सर घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ जाती हैं और जमकर घाड़ इलाके में पानी तबाही मचाता है. शाकंभरी नदी में आई बाढ़ में कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए ग्रामीणों की ओर से प्रयास किया जा रहा है. वहीं एक नदी को पार करते वक्त एक युवक की बाइक नदी की उफानती लहरों के बीच फंस गई, जिसके बाद किसी तरह युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई. फिलहाल, घाड़ इलाके की नदी में आई बाढ़ के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

शाकंभरी नदी में बाढ़

इसे भी पढ़ें-आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 41 लोगों ने गंवाई जान

बता दें कि बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां कई बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. यही वजह है कि बरसात के दिनों में यहां बाढ़ की समस्या आती है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है. बरसाती नदियों में पानी आने की वजह से अक्सर कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.