सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों में हुई तेज बारिश के कारण बेहट क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर के सामने से गुजर रही शाकंभरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. अचानक आई बाढ़ से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पानी के तेज बहाव में मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली भी फंस गई. वहीं कई श्रद्धालु नदी किनारे फंस गए.
दरअसल, पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते अक्सर घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ जाती हैं और जमकर घाड़ इलाके में पानी तबाही मचाता है. शाकंभरी नदी में आई बाढ़ में कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए ग्रामीणों की ओर से प्रयास किया जा रहा है. वहीं एक नदी को पार करते वक्त एक युवक की बाइक नदी की उफानती लहरों के बीच फंस गई, जिसके बाद किसी तरह युवक की जान तो बच गई, लेकिन उसकी बाइक नदी में बह गई. फिलहाल, घाड़ इलाके की नदी में आई बाढ़ के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ें-आसमान से बरसी मौतः आकाशीय बिजली गिरने से यूपी में 41 लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि बेहट तहसील की सीमाएं हरियाणा, उत्तराखण्ड व हिमाचल प्रदेश से मिली हुई हैं. यहां कई बरसाती नदियों का जाल बिछा हुआ है. यही वजह है कि बरसात के दिनों में यहां बाढ़ की समस्या आती है. शिवालिक पहाड़ों में बारिश होने से क्षेत्रीय लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है. बरसाती नदियों में पानी आने की वजह से अक्सर कई गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट जाता है.