सहारनपुर: जिले में देवबन्द क्षेत्र के गांव गंदासपुर में पांच वर्ष की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में लेकर धारा 376 के अंतर्गत जेल भेज दिया है.
पांच वर्ष की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म
- देवबन्द क्षेत्र के गांव गंदासपुर में पांच साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया.
- देवबन्द पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी पर कार्रवाई के साथ ही नाबालिग बच्ची का मेडिकल कराकर अन्य कार्रवाई की जा रही है.
चौकी बॉर्डर थाना देवबन्द के अंतर्गत गांव गंदासपुर में एक पांच साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा लिखा गया, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत हेतु भेजा जा रहा है. इस मुकदमे में जल्द से जल्द चार्ज सीट लगाने और साथ ही साथ पॉक्सो कोर्ट से समन्वय स्थापित करके अभियुक्त को ट्रायल पर लेकर अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है.
-दिनेश कुमार पी , एसएसपी