ETV Bharat / state

पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, महिलाओं ने छत से कूदकर बचाई जान

etv bharat
पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 8:24 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 9:30 PM IST

20:18 April 26

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव ठोकरपुर में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया.

सहारनपुर: जनपद के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव ठोकरपुर में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान 15 फीट की ऊंचाई से कूदकर महिलाओं ने अपनी जान बचाई. इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गईं.

जानकारी के मुताबिक थाना गागलहेड़ी इलाके गांव ठोकरपुर मे पटाखा फैक्टरी है. मंगलवार दोपहर खराब जेनरेटर को ठीक करते वक्त अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिससे पटाखा फैक्टरी में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर काम कर रही महिलाओं को आग लगने का पता चला तो उनमें भगदड़ मच गई. इसके बाद जान बचाने के लिए पहले तो वे इधर-भागने लगी. भीड़ होने के कारण महिलाओं ने 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 6 की हालत गंभीर

इस दौरान खुशी, पायल, सनौली, रविता, राखी और सीमा घायल हो गईं जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ सदर ने बताया कि जनरेटर सेट को ठीक करते वक्त हुए शॉर्ट शर्किट से आग लगी है. सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग से हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि हादसे में छत से कूदने पर कुछ महिलाएं घायल जरूर हुईं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

20:18 April 26

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव ठोकरपुर में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया.

सहारनपुर: जनपद के थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव ठोकरपुर में मंगलवार दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान 15 फीट की ऊंचाई से कूदकर महिलाओं ने अपनी जान बचाई. इस दौरान कई महिलाएं घायल हो गईं.

जानकारी के मुताबिक थाना गागलहेड़ी इलाके गांव ठोकरपुर मे पटाखा फैक्टरी है. मंगलवार दोपहर खराब जेनरेटर को ठीक करते वक्त अचानक शार्ट सर्किट हो गया जिससे पटाखा फैक्टरी में आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई. फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर काम कर रही महिलाओं को आग लगने का पता चला तो उनमें भगदड़ मच गई. इसके बाद जान बचाने के लिए पहले तो वे इधर-भागने लगी. भीड़ होने के कारण महिलाओं ने 15 फीट ऊंचाई से छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें- ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई श्रद्धालुओं से भरी कार, 6 की हालत गंभीर

इस दौरान खुशी, पायल, सनौली, रविता, राखी और सीमा घायल हो गईं जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ सदर ने बताया कि जनरेटर सेट को ठीक करते वक्त हुए शॉर्ट शर्किट से आग लगी है. सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग से हुए नुकसान का अभी कोई अनुमान नहीं है. गनीमत रही कि हादसे में किसी की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि हादसे में छत से कूदने पर कुछ महिलाएं घायल जरूर हुईं हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 26, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.