सहारनपुर : थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव छज्जपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से न सिर्फ लाखों रुपये के पटाखे जलकर राख हो गए, बल्कि फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. कई मजदूरों ने छत से कूदकर जान बचाई.
कैसे लगी आग
- थाना गागलहेड़ी इलाके के छज्जपुरा गांव के बाहर पटाखा फैक्ट्री है, जहां भारी मात्रा में पटाखे बनाए जाते हैं.
- पटाखे बनाने का केमिकल मिक्स करते समय आग लगी है.
- धमाको की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
- आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कई को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया.
- सूचना के कई घंटों बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.
- घायल मजदूर अरविंद ने बताया कि वह फैक्ट्री में पटाखे बना रहा था. जब पटाखे बनाने के लिए दो केमिकल को आपस में मिक्स किया गया तो केमिकल में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, फैक्ट्री में रखे पटाखे धू-धूकर जल गए.
फैक्ट्री में आग लगने की वजह से कई मजदूर उसकी चपेट में आए हैं, जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है.
-डॉ बीआर सिंह, ईएमओ, जिला अस्पताल