सहारनपुर: बेहट कोतवाली क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर परिजनों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि मामला बेहट कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर माली मीरगढ़ गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां शाम करीब 8 बजे खेलते समय बच्चों के विवाद को लेकर उनके परिजनों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से तेजधार वाले हथियार चलने लगे. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक निखिल (23) पुत्र सुभाष पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें- बजरंग दल के कार्यकर्ता पर अज्ञात बदमाशों ने किया जनलेवा हमला
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए बेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक नाजुक हालत के चलते प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. मामले में बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप