सहारनपुर: थाना सरसावा इलाके में अंबाला हाईवे पर बने टोल प्लाजा (Ambala Highway Toll Plaza) पर शनिवार को प्लाजा कर्मियों और राहगीरों के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मारपीट और हंगामे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सहारनपुर से अंबाला को जाने वाले नेशनल हाईवे 73 पर थाना सरसावा इलाके में टोल प्लाजा बनाया हुआ है. यहां स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ दिखाने के बाद टोल प्लाजा से निःशुल्क निकालने का प्रावधान है. बावजूद इसके कई बार स्थानीय कार चालक आईडी प्रूफ मांगने पर टोलकर्मियों के साथ बहस करने लगते हैं. ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला. टोल प्लाजा पर कार चालक से आईडी प्रूफ दिखाने को कहा गया तो कार चालक ने हंगामा कर दिया.
देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कार सवार युवकों और टोल कर्मियों के बीच न सिर्फ हाथापाई हुई बल्कि लाठी डंडे भी चले, जिसमें कई लोगों को चोट भी आई है. इस दौरान घंटों तक टोल प्लाजा पर कार्य बाधित रहा. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही सरसावा पुलिस और स्थानीय ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्राम प्रधान के समझाने पर के बाद मामला शांत हुआ.
गांव हैदरपुर के ग्राम प्रधान शाहजाज ने बताया कि आईडी दिखाने के बाद स्थानीय लोगों टोल टैक्स नहीं देने की छूट है. लेकिन टोल कर्मियों का रवैया और सरिए, लाठी-डंडे रखना भी गलत है. जिसके कारण आए दिन प्लाजा पर विवाद होता रहता है. वहीं थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा कर शांत कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सहारनपुर में गुर्जर डेरे में लगी आग, देखिए Video