सहारनपुर: जनपद में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मासूम बच्ची को लड़की होना इतना महंगा पड़ गया कि उसको अपनी जान गंवानी पड़ी.
बेटा ने होने से परेशान था सलीम
थाना नगर कोतवाली स्थित नूर बस्ती कॉलोनी निवासी सलीम ने अपनी एक साल की बेटी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सलीम अपनी पत्नी को बार-बार इस बात के लिए कोस रहा था कि उसने एक बेटे को जन्म क्यों नहीं दिया. इसी बात को लेकर आरोपी रोजाना घर में शराब पीकर आने लगा और रोज क्लेश करने लगा. यही नहीं पति अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट भी करता था.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बेटे की चाह में शुक्रवार को आरोपी सलीम ने अपनी ही बेटी की शराब के नशे में गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्यारे व्यक्ति के खिलफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.