ETV Bharat / state

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर किसानों ने घेरा थाना - थाना मिर्जापुर

भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता पर अशोभनीय म्यूजिक वीडियो पोस्ट किए जाने से सहारनपुर में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. किसानों ने थाना मिर्जापुर का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

थाना मिर्जापुर के बाहर खड़े किसान.
थाना मिर्जापुर के बाहर खड़े किसान.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:00 PM IST

सहारनपुर : भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता पर अशोभनीय म्यूजिक वीडियो पोस्ट किए जाने से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. शनिवार को किसान थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा.


पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर कस्बे का है. फेसबुक पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उस पर आपत्तिजनक आवाज डब करके वायरल किया गया है. वीडियो पोस्ट होते ही भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया. आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पर लगाया है. आक्रोशित किसानों ने थाना मिर्जापुर पहुंचकर थाने का घेराव किया.

भाकियू तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर कस्बे का एक युवक जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है, उसने अपनी फेसबुक आईडी पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर अशोभनीय आवाज डालकर पोस्ट किया है. इस कार्य से उनकी व संगठन की भावनाएं आहत हुईं हैं. किसानों ने मिर्जापुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. किसानों ने आरोपी का नाम अनुज निवासी मिर्जापुर बताया है.

सहारनपुर : भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता पर अशोभनीय म्यूजिक वीडियो पोस्ट किए जाने से किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है. शनिवार को किसान थाने पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. किसानों ने चेतावनी दी कि अगर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा.


पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना मिर्जापुर कस्बे का है. फेसबुक पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उस पर आपत्तिजनक आवाज डब करके वायरल किया गया है. वीडियो पोस्ट होते ही भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया. आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पर लगाया है. आक्रोशित किसानों ने थाना मिर्जापुर पहुंचकर थाने का घेराव किया.

भाकियू तहसील अध्यक्ष सचिन्द्र राणा ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर कस्बे का एक युवक जो खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताता है, उसने अपनी फेसबुक आईडी पर भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर अशोभनीय आवाज डालकर पोस्ट किया है. इस कार्य से उनकी व संगठन की भावनाएं आहत हुईं हैं. किसानों ने मिर्जापुर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. किसानों ने आरोपी का नाम अनुज निवासी मिर्जापुर बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.