सहारनपुर: किसानों को धान बेचने में आने वाली समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं. प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान धान बेचने के लिए भटक रहे हैं. पिछले दस दिनों से किसानों की धान से लदी ट्रॉलियां क्रय केंद्र पर खड़ी हैं, लेकिन क्रय केंद्र प्रभारी खरीदने से इनकार कर रहे हैं. धान खरीदने से इनकार करने पर किसान भड़क गए और उन्होंने ने धान क्रय केंद्र घुन्ना-3 पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उग्र होगा आंदोलन
पूरा मामला धान क्रय केंद्र घुन्ना-3 का है. गुरुवार को किसान धान क्रय के केंद्र घुन्ना-3 पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद किसानों ने क्रय केंद्र प्रभारी का घेराव करते हुए हंगामा किया. किसानों का आरोप है कि 10-12 दिनों से उनकी ट्रॉलियां धान क्रय केंद्र पर खड़ी हैं, लेकिन केंद्र प्रभारी उनका धान नहीं तौल रहे. किसानों का दावा है कि डीएम के आदेशों के बाद भी उनका धान नहीं खरीदा जा रहा. किसानों का कहना है कि मौसम खराब हो रहा है. इससे उनका धान भीग सकता है. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 2 दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे धरना देंगे और हाईवे भी जाम कर देंगे.