सहारनपुर: जिले के बेहट तहसील में कुतुबपुर भूकड़ी गांव के किसान राजकुमार ने ट्रैक्टर से अपनी गेहूं की खड़ी फसल में को जोत दिया. उन्होंने सरकार के प्रति निराशा जाहिर करते हुे कहा कि "जनवरी के शुरुआत में गेहूं की फसल की बुवाई की थी. जैसे-तैसे गेहूं उग आए और पनपने लगे थे, लेकिन हाथ में पैसा न होने के कारण लागत नहीं लगा पाए, जिसकी वजह से फसल पिछड़ गई और अब भी उसके पास पैसा नहीं है क्योंकि उसकी धान की फसल पहले ही औने पौने दाम पर बिकी."
किसान ने बताया कि "गन्ना के पिछले साल का भुगतान भी अभी तक नहीं मिल पाया है इसीलिए गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया. किसानों में सरकार के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. किसान राजकुमार जाट का कहना है कि जब धान की फसल के दाम आधे अधूरे मिले हैं तो' गेहूं की फसल का क्या ही होगा? फसल में लागत इतनी ज्यादा देनी पड़ रही है कि हम कर्जमंद होते जा रहे हैं और बाजार में फसल का सही दाम न मिलना ही हमारी मायूसी का मुख्य कारण है"