सहारनपुरः जिले के कस्बा अंबेहटा वासियों ने फर्जी विद्युत विभाग अधिकारी पकड़ा है. पकड़ा गया अभियुक्त बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बन अवैध वसूली कर रहा था. अगर कोई उसकी बात नहीं मानता तो उसका बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दे देता था. जिसके डर से स्थानीय लोग अभियुक्त को खर्चा पानी दे देते थे.
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त करीब दो सालों से बिजली अधिकारी बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था. स्थानीय लोगों ने पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर है कि युवा वर्ग न सिर्फ ऑनलाइन ठगी का प्लान बनाता है, बल्कि फर्जी अधिकारी भी बनने से नहीं चूकता है.
ऐसा ही एक मामला सहारनपुर के थाना नकुड़ इलाके के कस्बा अंबेहटा से सामने आया है. जहां स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बन अवैध वसूली करते हुए युवक को दबोच लिया है. मामला कस्बे के मोहल्ला गार्डन का है. एक युवक बिजली विभाग में विजिलेंस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी कर रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक पकड़ा गया युवक फर्जी अधिकारी बनकर उस वक्त मोहल्ले में घुस जाता था जिस वक्त घर के ज्यादातर पुरुष अपने काम पर घर से बाहर निकल जाते थे.
इसे भी पढ़ें- आगरा कॉलेज में मैथ और जंतु विज्ञान का पेपर हुआ लीक, 50 से ज्यादा पकड़े गए नकलची
ये शख्स महिलाओं को डरा धमका कर उनके कनेक्शन काटने का रौब दिखाता था. इतना ही नहीं जब कोई महिला डर जाती तो उससे एक हजार से 5 सौ रुपये की वसूली कर लेता था. जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो इस नकली अधिकारी को बैठाकर विभाग के कर्मचारियों से इसकी पूछताछ की गई तो पाया गया कि वो फर्जी अधिकारी है. इसके अलावा पहले भी मोहल्ले के कई घरों से पैसे लिये जा चुके हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस इस युवक को अपने साथ अंबेहटा पीर चौकी ले गई. जहां अब इसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.