सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर जनपद में इनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, विनीत भटनागर एसपी सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर रजनीश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गुरुवार की रात थाना चिलकाना में चेकिंग की जा रही थी.
पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से 15 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गई है. घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
साथी बदमाश फरार
- इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश मोंटी घायल हो गया.
- वहीं एक सिपाही हरेंद्र धामा भी बदमाशों की गोली से घायल हुआ है.
- घायल बदमाश का एक साथी अनिकेत फरार होने में कामयाब हो गया.
- मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस,एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है.
- फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग जारी है.
थाना चिलकाना क्षेत्र में रात के समय बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया. पकड़ा गया बदमाश मोंटी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी