ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार - hindi news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में 31 मार्च 2021 की रात पार्श्वनाथ सिटी में गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर के तांबे के तार चोरी करने व चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले जाने की घटना को लेकर थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:15 PM IST

सहारनपुर : थाना सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पारसनाथ सिटी में हुई एक चोरी के मामले में मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, 65 किलो ट्रांसफॉर्मर का कॉपर, एक बोलेरो, वह अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड के पास न्यू आवास विकास में यह मुठभेड़ हुई.

चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी लाइसेंसी बंदूक उठा ले जाने का आरोप

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में 31 मार्च 2021 की रात पार्श्वनाथ सिटी में गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर के तांबे के तार चोरी करने व चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले जाने की घटना को लेकर थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें : गुलदार के हमले में एक युवक घायल, दो बचकर भागे

छिदबना मोड़ के पास न्यू आवास विकास के रास्ते पर हुई मुठभेड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सामान बरामदगी के लिए थाना सदर बाजार व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया था. इसी क्रम में 8 अप्रैल को थाना सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान चार अभियुक्तों को छिदबना मोड़ के पास न्यू आवास विकास के रास्ते पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी करीब 66 किलो ट्रांसफार्मरों से चोरी कॉपर वायर एवं कॉपर की पत्तियां, दो तमंचा 315 बोर, एक खोखा, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है.

चारों अभियुक्तों का थाना सदर बाजार में आपराधिक इतिहास

चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सदर बाजार में विभिन्न धाराओं में आपराधिक इतिहास भी है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने उपरोक्त घटना को स्वीकार किया. घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताए. गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन, जुल्फिकार, हातिम जनपद मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे जबकि एक अन्य अभियुक्त मोनू गाजियाबाद मोदीनगर का रहने वाला है.

सहारनपुर : थाना सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पारसनाथ सिटी में हुई एक चोरी के मामले में मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की लाइसेंसी बंदूक, 65 किलो ट्रांसफॉर्मर का कॉपर, एक बोलेरो, वह अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि चेकिंग के दौरान दिल्ली रोड के पास न्यू आवास विकास में यह मुठभेड़ हुई.

चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी लाइसेंसी बंदूक उठा ले जाने का आरोप

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. थाना सदर बाजार क्षेत्र में 31 मार्च 2021 की रात पार्श्वनाथ सिटी में गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर के तांबे के तार चोरी करने व चौकीदार को बंधक बनाकर उसकी लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले जाने की घटना को लेकर थाना सदर बाजार में अभियोग पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें : गुलदार के हमले में एक युवक घायल, दो बचकर भागे

छिदबना मोड़ के पास न्यू आवास विकास के रास्ते पर हुई मुठभेड़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सामान बरामदगी के लिए थाना सदर बाजार व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया था. इसी क्रम में 8 अप्रैल को थाना सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दिल्ली रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान चार अभियुक्तों को छिदबना मोड़ के पास न्यू आवास विकास के रास्ते पर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी करीब 66 किलो ट्रांसफार्मरों से चोरी कॉपर वायर एवं कॉपर की पत्तियां, दो तमंचा 315 बोर, एक खोखा, चार जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया है.

चारों अभियुक्तों का थाना सदर बाजार में आपराधिक इतिहास

चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना सदर बाजार में विभिन्न धाराओं में आपराधिक इतिहास भी है. पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने उपरोक्त घटना को स्वीकार किया. घटना में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताए. गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन, जुल्फिकार, हातिम जनपद मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे जबकि एक अन्य अभियुक्त मोनू गाजियाबाद मोदीनगर का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.