सहारनपुर: सहारनपुर के कस्बा गंगोह इलाके के मोहल्ला मखदूम में मंगलवार की सुबह एक मकान में आग लग गई. आग की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि 5 गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने सभी को गंभीर हालात में मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है.
32 वर्षीय प्रवीण अपनी पत्नी सेफाली, बेटे ओनिक, दो बेटियां माही व अवनी और मां रोशनी के साथ कस्बा गंगोह के मोहल्ला मखदूम में रहते हैं. सोमवार की रात को पूरा परिवार सो रहा था. जहां मंगलवार की सुबह 3 बजे अचानक घर में आग लग गई. कुछ ही पल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, आग की तपस से पूरा परिवार जाग गया, लेकिन आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया. चीख-पुकार से आसपास के लोग भी जाग गए, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता. आग की चपेट में पूरा परिवार झुलस गया और प्रवीण की बुजुर्ग मां की मौत हो गई. जबकि प्रवीण, पत्नी शेफाली और तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. वहीं आग की चपेट में आने घर का सारा सामान जल कर खाक हो गया.
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. वहीं, आग की सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पूरे परिवार को आग की लपटों के बीच से बाहर निकाला. वहीं दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान पूरे मोहल्ले के अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
इसे भी पढे़ं- पेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जल कर खाक