सहारनपुर : जनपद में नकुड़ कोतवाली पुलिस ने गांव रनियाला दयालपुर में मंगलवार की रात हुई ग्रामीण की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर आला ए क़त्ल एक बसौली बरामद की है. जानकारी के मुताबिक़, बीती रात शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में दोस्त ने ही सिर में बसौली मारकर ग्रामीण की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद जहां हत्यारा दोस्त फरार हो गया था, वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा और एसपी देहात सागर जैन ने घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया और सबंधित थाना पुलिस को घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने कुछ घंटो में ही गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह थाना नकुड़ इलाके के गांव रनियाला दयालपुर निवासी 60 वर्षीय समय सिंह पुत्र सुक्कड़ का परिवार गांव में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था. समय सिंह के कुछ साथी उसके घर आए और वह उनके साथ बैठ कर शराब पीने लगे. शराब पीने के दौरान समय सिंह के पुराने साथी रोशन सिंह के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शराब के नशे में धुत्त रोशन ने समय सिंह के सिर पर बसौली (ईंट तोड़ने का औजार) से हमला कर दिया. बसौली लगने से समय सिंह गंभीर रूप से घायल होकर चारपाई पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घटना को अंजाम देकर आरोपी रोशन सिंह मौके से फरार हो गया.
परिजनों के मुताबिक़, सुबह करीब 11 बजे पोता आकाश घर पर आया तो उसने अपने दादा समय सिंह को चारपाई पर मृत पड़ा पाया. उसके दादा के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे पूरा चेहरा खून से सना हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद जांच पड़ताल में जुट गई.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 'आरोपी रोशन सिंह मृतक समय सिंह का पुराना साथी है. शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में उसने बसौली मारकर समय सिंह की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. मृतक के बेटे ललित कुमार लिखित तहरीर के आधार पर रोशन सिंह के विरुद्ध थाना नकुड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना नकुड़ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मात्र 15 घंटे में समय सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी रोशन पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम रनियाला दयालपुर गांव से ही गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी की निशादेही पर आलाकत्ल बसौली बरामद की गयी है. अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त रोशन सिंह ने पूछताछ पर बताया कि 'मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं. मेरे ही गांव के रहने वाले श्याम सिंह समय सिंह पुत्र सुक्कड़ पर मेरे 18 हजार रूपये उधार थे. मैंने पहले भी उससे अपने रूपये मांगे, लेकिन वह मेरे रूपये नहीं दे रहा था और मुझसे बदतमीजी करता व लड़ने मरने पर उतारू हो जाता था. मैं सुबह बसोली लेकर श्याम सिंह उर्फ समय सिंह के घर गया, वह घर पर अकेला था. उसके परिवार के लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. मैने उससे अपने उधार दिये रूपये मांगे तो वह मुझसे फिर से बदतमीजी करने लगा तो मैंने गुस्से में आकर उसके सर में बसौली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. किसी को घटना के बारे में पता चलता उससे पहले ही वह मौके से अपने घर चला आया था.'
यह भी पढ़ें : बसपा सुप्रीमो मायावती मंडल प्रभारियों पर करेंगी कार्रवाई, जल्द हटाए जांएगे कई पदाधिकारी