सहारनपुर: केंद्र सरकार के 'पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया' की तर्ज पर जिला प्रशासन ने 'पढ़े सहारनपुर, बढ़े सहारनपुर' अभियान का शुभारंभ किया है. इस अभियान से जहां छात्र-छात्राओं को स्वध्याय के लिए प्रेरित किया गया. वहीं जनपद के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक इस अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अलावा अन्य जानकारी युक्त पुस्तकों की ओर ध्यान दिलाना है.
प्रशासन की नई पहल
'पढ़े सहारनपुर, बढ़े सहारनपुर' अभियान के शुभारंभ के मौके पर अपर जिलाधिकारी एसबी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सहारनपुर प्रशासन ने अभियान की पहल की है. जिसका मुख्य उद्देश्य निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा सभी छात्रों एवं बच्चों को अन्य पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि उनका विकास बहुआयामी हो सके.
छात्र-छात्राओं का हो व्यापक विकास
जिले के छात्र-छात्राएं अपने पूरे समाज को एक व्यापक रूप में समझ सके, इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया गया है. यह कार्यक्रम हर महीने की एक निर्धारित तारीख को चलाया जाएगा. सभी स्कूलों की प्रत्येक क्लास में पढ़ने वाले घंटों में से समय की कटौती कर एक घंटे के स्वध्याय के लिए प्रेरित किया जाएगा.
सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा अभियान
'पढ़े सहारनपुर, बढ़े सहारनपुर' अभियान सरकारी, गैर सरकारी सभी स्कूलों में चलाया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूल प्रबंधकों और सरकारी अध्यापकों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. एडीएम एसबी सिंह ने आम जनता से भी स्वध्याय की पढ़ाई करने की अपील की है, ताकि वे अपने बच्चों को स्वध्याय के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान कर सके.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा: जल में अर्घ्य देने से धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मिलता है लाभ, जानिए कैसे
स्कूलों की बढ़ती फीस पर प्रशासन गंभीर
प्राइवेट स्कूलों की मंहगी फीस और मनमानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर विषय है. निजी स्कूलों की बढ़ती फीस को गंभीरता से लेकर सभी विद्यालयों की कमेटियों के साथ मीटिंग की गई है. महंगी फीस लेने वाले स्कूलों के खिलाफ शासनदेश के बारे में अवगत कराया गया है. यदि कोई विद्यालय सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा फीस बढ़ाना चाहता है तो जिला स्तरीय कमेटी में प्रस्ताव रखना होता है, लेकिन अभी तक फीस बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं आया है.