सहारनपुर: जिले में झोला छाप डॉक्टर ने दो माह की बच्ची की जान ले ली. बच्ची की हालत खराब होने पर उसके परिजनों ने उसे टपरी निवासी चिकित्सक को दिखाया, जहां डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाकर दवाई दे दी. दवाई देने के थोड़ी देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई. वहीं बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया.
जिले के थाना मंडी क्षेत्र के मोहल्ला मूंगामठ निवासी दिनेश की पत्नि अपनी दो माह की बीमार पुत्री को लेकर टपरी निवासी चिकित्सक को दिखाने ले गई, जहां डॉक्टर ने बच्ची को इंजेक्शन लगाकर दवाई दे दी. महिला अपनी बच्ची को लेकर घर जा रही थी तभी अचानक रास्ते में बच्ची की तबीयत खराब होने लगी और उसने दम तोड़ दिया.
इसे पढ़ें-अस्पताल से मायूस लौट रहे मरीज, डॉक्टर हुए नदारद
बच्ची की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने थाना जनकपुरी पहुंचकर आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. परिजनों का कहना है कि उक्त चिकित्सक झोलाछाप चिकित्सक है, जिसके पास किसी भी तरह की कोई डिग्री नहीं है. डॉक्टर की लापरवाही से उनकी बच्ची की जान चली गई है.