सहारनपुर: जिले में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिलकर रमजान माह में बेकरी खुलवाने के लिए गुजारिश की थी. इस कड़ी में जिलाधिकारी ने रमजान महीने में बेकरी के लिए छूट दी है. अब जिले में सुबह 6 से 9 बजे तक बेकरी खुल सकेंगी.
सम्पूर्ण भारतवर्ष में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसमें सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. वहीं अब रमजान का पवित्र महीना भी शुक्रवार से शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक खाने-पीने की वस्तुएं जैसे कि सब्जी, फल, दूध, किराना के आदेश के लिए छूट दी हुई है.
वहीं रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के चलते मुस्लिम समाज के कुछ जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की और सुबह के 6 से 9 तक बेकरी को भी खुलवाने की छूट मांगी. इसमें जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सुबह 6 से 9 तक के लिए रमजान महीने में बेकरी को भी खोलने की परमिशन दी.