सहारनपुर: निकाह को आसान बनाने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने शादियों में डीजे बजाने डांस करने आदि को लेकर 15 सूत्रीय एक संकल्प पत्र जारी किया था, जिसे लखनऊ में बाकायदा पढ़ा गया. यह तय किया गया था कि जहां पर इन नियमों का पालन नहीं होगा वहां पर निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा. सहारनपुर जनपद के थाना बेहट क्षेत्र के घघरौली में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें इस 15 सूत्रीय संकल्प पत्र पर चर्चा हुई. इस संकल्प पत्र में शामिल सभी 15 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए इस पर अपनी सहमति दी. चर्चा में शामिल सभी उलेमाओं मुफ्ती ने इसका समर्थन किया. वहीं दहेज मांगने वालों का सामाजिक बहिष्कार करने की भी अपील की गई.
ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के जिलाध्यक्ष अब्दुल मालिक मुगीसी ने बताया कि आसान और मसनून निकाह मोहिम इकरारनामा जिस पर आज विचार हुआ है. हम सभी इस का इकरार करते हैं. उन्होंने बताया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने यह संकल्प पत्र जारी किया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में पूरे देश भर के लोग आते हैं. इस्लाहे मुशायरा कमेटी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जनपद सहारनपुर से वह भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस इकरारनामा में निकाह को आसान बनाएंगे.