सहारनपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन पर है. लोगो को घरों में रहने की अपील की जा रही है. शासन-प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए ठोस कदम उठाए है.
सरकारी दफ्तरों, पुलिस थानों समेत सरकारी अस्पतालों को सैनिटाइजर कर शहर में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि किसानों की गन्ने की फसल को देखते हुए चीनी मिलों को चालू रखने के निर्देश दिए गए है. ताकि किसानों की गन्ने की फसल मिलो में जा सके. इसके लिए मील प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिए गए है.
शहर में कराया जा रहा सैनेटाइजर का छिड़काव
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन का पालन काफी ठीक-ठाक चल रहा है. इसके साथ-साथ ई-कॉमर्स में जो भी लोग हैं उनको भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. वह अपने डिलीवरी वैन के माध्यम से जनसामान्य को उनकी दैनिक आवश्यकता के सामान की पूर्ति कराएं.
उन्होंने बताया कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद धार्मिक स्थल ऐसे है जहां, पर इसका उल्लंघन हो रहा है. धार्मिक स्थल को तत्काल प्रभाव जनसामान्य का प्रवेश में पूर्णतया निषिध्द कर दिया गया है. इस को कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के नीर्देश दिये गए हैं.
उन्होंने बताया कि मॉस्क और सेनिटाइजर की जहां तक बात है तो, वह मॉस्क N95 केवल उन चिकित्सकों के लिए है जो ऐसी परिस्तिथि में कोरोना संदिग्ध मरीजों के डायरेक्ट संपर्क में है. यानी आईसोलेशसन वार्ड में रहकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.
जिले में जितने भी सरकारी कार्यलय, हॉस्पिटल है, वहां सैनिटाइजर कर दिया गया है. इसके अलावा जनपद में जो चीनी मिलें और डिस्टलरीज है वहां से प्रशासन ने एथेनॉल लेकर उसको सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा है. सैनिटाइजर बनाकर सबसे पहले सरकारी दफ्तरों, पुलिस थानों और अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया है.
चीनी मिलों के लिए शासन के निर्देश है कि वे चलती रहेंगे. चीनी मिलों के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए है कि, मिलों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए. ताकि आने वाले किसानों और मील कर्मचारियों को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
-अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी