सहारनपुर : सहारनपुर में बच्चों के अंदर जज्बा और देश के प्रति देशभक्ति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया और मेडल भी जीते.
इस फेडरेशन के माध्यम से पहले भी कई बच्चे आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में जा चुके हैं. फेडरेशन द्वारा बच्चों को शुरू से ही आर्मी, एयरफोर्स, नेवी आदि के लिए तैयार किया जाता है.
खेल के माध्यम से हो बच्चों का उज्जवल भविष्य
विंग चुंग कुंग फू कराटे कोच ने बताया कि हम लोगों का उद्देश्य यही रहता है कि हम खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर उत्साह बढ़ाएं. खेल के माध्यम से बच्चों का भविष्य उज्जवल हो, बच्चे स्वस्थ रहें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो.
ये भी पढ़ें: सहारनपुर: 6 महीने से थानों के चक्कर काट रही दुष्कर्म पीड़िता, SSP ने दिए जांच केआदेश
हम लोग बच्चों को टूर्नामेंट के माध्यम से आर्मी, एयरफोर्स, नेवी में भेजते है. हम लोगों के द्वारा जो सर्टिफिकेट प्रोवाइड किए जाते हैं उसके माध्यम से बच्चों की भर्ती होती है.
-संदीप मोगा, प्रेसीडेंट, ऑल भारत सुकाम कराटे फेडरेशन