सहारनपुर: जिले के देवबन्द में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. थाना दिवस में मंडलायुक्त संजय सिंह और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने फरियादियों की समस्या सुनी और अधिकारियों को उन्हें निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान सफाई व्यवस्था न होने से नाराज मंडलायुक्त ने पूरे नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिए.
नगर में चरमराई सफाई व्यवस्था
नगर में चरमराई सफाई व्यवस्था के कारण फैल रही भयंकर बीमारियों के चलते मंडलायुक्त ने नगर पालिका परिषद के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार को जमकर लताड़ पिलाई. उन्होंने पोपिन कुमार को विशेष सफाई अभियान चलाकर तीन दिन के भीतर नगर को गन्दगी मुक्त करने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने बताया की चौथे दिन जिले से टीम आएगी जो सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेगी.
फिलहाल मंडलायुक्त ने पूरे नगर पालिका के कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश दिया है. उनके इस अंदाज से वहां मौजूद सभी अधिकारियों के होश उड़ गए. वहीं मंडलायुक्त ने सभी लेखपालों को भी सोमवार शाम तक अपना कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया.
इसे भी पढ़ें:- बलियाः अवर अभियंताओं ने डीएचएफएल मामले को लेकर किया प्रदर्शन, 19 को करेंगे कार्य बहिष्कार