सहारनपुर: जिले में शिवरात्रि पर प्राचीन सिद्ध पीठ मनकेश्वर महादेव मंदिर पर कावड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं. रात 12 बजे के बाद से ही हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. कावड़ियों ने बोलबम के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया.
सावन की शिवरात्रि पर भक्तों का तांता-
- देवबन्द जीटी रोड पर स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मनकेश्वर महादेव मन्दिर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया.
- दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.
- मंदिर पर कावड़ियों की लम्बी कतारें लगी हैं.
- बागपत के पूरा महादेव के बाद दूसरे नम्बर पर देवबन्द का यह मन्दिर आता है.
- जहां पर भारी संख्या में कावड़िए जलाभिषेक करते हैं.
- अब तक हज़ारो श्रद्धालुओं ने मनकेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर दिया है.
- यह आंकड़ा शाम तक एक लाख से ऊपर होने की उम्मीद है.
- प्रशासन की ओर से भी मन्दिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- सामाजिक संस्था भगीरथ सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर परिसर में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं.
- जिसमे कावड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था और सफाई व्यवस्था जैसे सराहनीय कार्य किये जा रहे है.
रात्रि 12 बजे का बाद से ही कावड़ियों का आना लगा हुआ है. अब तक हज़ारो श्रद्धालुओं ने मनकेश्वर महादेव को जलाभिषेक कर दिया है. प्रशासन की ओर से भी मन्दिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं सामाजिक संस्था भगीरथ सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर परिसर में अपनी सेवाएं दी जा रही है. जिसमें कावड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था व सफाई व्यवस्था जैसे सराहनीय कार्य उनके द्वारा किये जा रहे हैं.
-चौधरी परविंदर, मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष