सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों पर लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर की खोल में अचानक तेज बहाव के साथ पानी आ गया. पानी के तेज बहाव में फंसे श्रद्धालुओं को स्थानीय पुलिस कर्मियों व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला.
शिवालिक पहाड़ियों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार को सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर की खोल में अचानक तेज हवाओं के साथ पानी आ गया. इस कारण माता के दर्शनों को आए श्रद्धालु पानी में फंस गए. पानी में फंसे श्रद्धालुओं को ड्यूटी पर तैनात पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल जयकिशन, होमगार्ड प्रवीण कुमार, लेखपाल अनुज कुमार, राशिद अली, सचिन, शेखर ने सकुशल बाहर निकाला.
श्रद्धालुओं ने तेज बहाव से सकुशल बाहर निकलने पर पुलिस कर्मियों, राजस्व विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया. सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी परिसर की खोल में अचानक ही तेज बहाव के साथ पानी आ जाने के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही हैं. हालांकि पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है. तेज बहाव के चलते फिलहाल भक्तों को दर्शन करने से रोका गया है. पुलिस का कहना है कि जब जलस्तर कम हो जाएगा तब भक्तों को दर्शन करने के लिए भेजा जाएगा.