ETV Bharat / state

सहारनपुर: देवबंदी उलेमा की मांग, खारिज हो ने मथुरा मस्जिद को हटाने की याचिका - uttar pradesh news

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में पहुंच गया है. जिले के श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने के लिए लखनऊ के अधिवक्ता हरी शंकर जैन ने मथुरा न्यायालय में याचिका डाली है. इस याचिका पर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ा एतराज जताते हुए मथुरा मस्जिद को हटाने की याचिका खारिज करने की मांग की है.

etvbharat
देवबंदी उलेमा मौलाना अरशद फारूकी
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:01 PM IST

मथुरा: जिले में शाही मस्जिद को हटाए जाने की याचिका पर देवबंद के उलेमाओं ने नाराजगी जताई है. उलेमाओं ने कहा यह नफरत फैलाने की साजिश है. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में पहुंच गया है. जन्मभूमि परिसर को लेकर मथुरा की कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि मथुरा आपसी सौहार्द का प्रतीक रहा है, जिसे कुछ लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं.

देवबंदी उलेमा मौलाना अरशद फारूकी


लखनऊ के अधिवक्ता हरी शंकर जैन ने मथुरा न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने के लिए याचिका डाली है, जिसकी सोमवार को सुनवाई होनी है. इस याचिका पर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ा एतराज जताया है.

देवबंदी उलेमा मौलाना अरशद फारूकी ने कहा है कि जहां एक बार मस्जिद बन जाये वहां मस्जिद ही रहती है. उन्होंने कहा है कि हुकूमत व अदालत दोनों की जिम्मेदारी है कि वो मस्जिद की हिफाजत करें. इस मामले में कोई भी बात स्वीकार नहीं है. उन्होंने कोर्ट से इस प्रकार की याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है.

मथुरा: जिले में शाही मस्जिद को हटाए जाने की याचिका पर देवबंद के उलेमाओं ने नाराजगी जताई है. उलेमाओं ने कहा यह नफरत फैलाने की साजिश है. मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि का मामला कोर्ट में पहुंच गया है. जन्मभूमि परिसर को लेकर मथुरा की कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. इसमें शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग की गई है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि मथुरा आपसी सौहार्द का प्रतीक रहा है, जिसे कुछ लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं.

देवबंदी उलेमा मौलाना अरशद फारूकी


लखनऊ के अधिवक्ता हरी शंकर जैन ने मथुरा न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर को मस्जिद मुक्त बनाने के लिए याचिका डाली है, जिसकी सोमवार को सुनवाई होनी है. इस याचिका पर देवबंदी उलेमाओं ने कड़ा एतराज जताया है.

देवबंदी उलेमा मौलाना अरशद फारूकी ने कहा है कि जहां एक बार मस्जिद बन जाये वहां मस्जिद ही रहती है. उन्होंने कहा है कि हुकूमत व अदालत दोनों की जिम्मेदारी है कि वो मस्जिद की हिफाजत करें. इस मामले में कोई भी बात स्वीकार नहीं है. उन्होंने कोर्ट से इस प्रकार की याचिकाओं को खारिज करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.