सहारनपुर : गुप्त सूचना पर 21 फरवरी को देवबंद पहुंची एटीएस की टीम ने जहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया, वहीं कुछ देवबंदी छात्रों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बेकसूर छात्रों को छोड़ दिया गया था. एटीएस की हिरासत से छूटकर आए एक छात्र ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती साझा की.
छात्र ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजे टीम उनके कमरे में आई और उन्हें हथकड़ियां लगाकर गाड़ी में बैठाया. इसके बाद वे उसे अपने साथ सहारनपुर ले गए. एटीएस में शामिल कमांडो ने गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की. पूछताछ पूरी होने के बाद 22 फरवरी की शाम को उन्हें छोड़ दिया गया. अशरफ ने बताया कि टीम ने उनसे कोई खास पूछताछ नहीं की. सिर्फ नाम और कहां पढ़ते हो, यह ही पूछा.
आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे एटीएस की टीम ने देवबंद की नाज मंजिल में छापामारी कर कमरा नंबर A-3 और A-4 में रह रहे करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था. एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि इन कमरों में 2 आतंकी छिपे हुए हैं, जो युवाओं को भड़काऊ वीडियो दिखा कर आतंकी दुनिया में आने को उकसाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों में से दो कश्मीरी युवक शाहनवाज और आकिब मलिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निकले जबकि अन्य छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.