ETV Bharat / state

ATS की पूछताछ से लौटे देवबंदी छात्र ने बताया, कोई बदसलूकी नहीं हुई - एटीएस पूछताछ

एटीएस को सूचना मिली थी कि देवबंद में पढ़ने वाले छात्रों के साथ 2 आतंकी छिपे हुए हैं, जो युवाओं को भड़काऊ वीडियो दिखाकर आतंकी दुनिया में आने को उकसाने का काम कर रहे हैं.

देवबंदी छात्र
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर : गुप्त सूचना पर 21 फरवरी को देवबंद पहुंची एटीएस की टीम ने जहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया, वहीं कुछ देवबंदी छात्रों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बेकसूर छात्रों को छोड़ दिया गया था. एटीएस की हिरासत से छूटकर आए एक छात्र ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती साझा की.

ATS की पूछताछ से लौटे देवबंदी छात्र ने बताई पूरी कहानी

छात्र ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजे टीम उनके कमरे में आई और उन्हें हथकड़ियां लगाकर गाड़ी में बैठाया. इसके बाद वे उसे अपने साथ सहारनपुर ले गए. एटीएस में शामिल कमांडो ने गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की. पूछताछ पूरी होने के बाद 22 फरवरी की शाम को उन्हें छोड़ दिया गया. अशरफ ने बताया कि टीम ने उनसे कोई खास पूछताछ नहीं की. सिर्फ नाम और कहां पढ़ते हो, यह ही पूछा.

आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे एटीएस की टीम ने देवबंद की नाज मंजिल में छापामारी कर कमरा नंबर A-3 और A-4 में रह रहे करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था. एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि इन कमरों में 2 आतंकी छिपे हुए हैं, जो युवाओं को भड़काऊ वीडियो दिखा कर आतंकी दुनिया में आने को उकसाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों में से दो कश्मीरी युवक शाहनवाज और आकिब मलिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निकले जबकि अन्य छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

undefined

सहारनपुर : गुप्त सूचना पर 21 फरवरी को देवबंद पहुंची एटीएस की टीम ने जहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया, वहीं कुछ देवबंदी छात्रों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के बाद बेकसूर छात्रों को छोड़ दिया गया था. एटीएस की हिरासत से छूटकर आए एक छात्र ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती साझा की.

ATS की पूछताछ से लौटे देवबंदी छात्र ने बताई पूरी कहानी

छात्र ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजे टीम उनके कमरे में आई और उन्हें हथकड़ियां लगाकर गाड़ी में बैठाया. इसके बाद वे उसे अपने साथ सहारनपुर ले गए. एटीएस में शामिल कमांडो ने गिरफ्तारी के दौरान उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की. पूछताछ पूरी होने के बाद 22 फरवरी की शाम को उन्हें छोड़ दिया गया. अशरफ ने बताया कि टीम ने उनसे कोई खास पूछताछ नहीं की. सिर्फ नाम और कहां पढ़ते हो, यह ही पूछा.

आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे एटीएस की टीम ने देवबंद की नाज मंजिल में छापामारी कर कमरा नंबर A-3 और A-4 में रह रहे करीब एक दर्जन युवकों को हिरासत में लिया था. एटीएस की टीम को सूचना मिली थी कि इन कमरों में 2 आतंकी छिपे हुए हैं, जो युवाओं को भड़काऊ वीडियो दिखा कर आतंकी दुनिया में आने को उकसाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों में से दो कश्मीरी युवक शाहनवाज और आकिब मलिक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी निकले जबकि अन्य छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

undefined
Intro:सहारनपुर : 21 फरवरी को गुप्त सूचना पर देवबन्द पहुंची एटीएस की टीम ने जहां दो आतंकियों को गिरफ्तार किया वही कुछ देवबंदी छात्रों को भी हिरासत्वमे लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में दो कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि बाकि छात्रों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया। दोनों कश्मीरी युवक जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहनवाज और आकिब मलिक निकले। दोनों आतंकियों को एटीएस टीम अपने साथ लखनऊ ले गई जबकि अन्य सात को छोड़ दिया गया है।कस्बे में आतंकियों के मिलने और एटीएस की हिरासत से छूटकर आये छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एटीएस की हिरासतबसे छूटकर आये एक छात्र ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आपबीती साझा की।







Body:VO1 - आपको बता दें कि 21 फरवरी की देर रात करीब ढाई बजे एटीएस की टीम ने देवबन्द की नाज मंजिल में छापामारी कर कमरा नंबर A-3 ओर A-4 के दरवाजे तोड़ कर वहां रह रहे एक दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया था। एटीएस की टीम को सूचना मिली थी इन कमरों में 2 आतंकी छिपे हुए है जो युवाओ को भड़काऊ वीडियो दिखा कर आतंकी दुनिया मे आने को उकसाया रहे थे। देर में हुई छापेमारी से एटीएस टीम दर्जन भर युवकों को हिरासत में लेकर सहारनपुर पहुंची जहां उनसे सख्ताई से पूछताछ की तो दोनों कश्मीरी युवक शाहनवाज और आकिब मालिक आतंकी निकले। जबकि बाकी छात्रों को पूछताछ केबबाद छोड़ दिया गया। गिरफ्तारी के बाद छोड़े गए युवकों में से एक मोहम्मद अशरफ ने ईटीवी सवांददाता तस्लीम कुरैशी से EXCLUSIVE बातचीत में आपबीती बताई। छात्र अशरफ ने पूरी कहानी बताते हुए छात्र ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजे टीम उनके कमरे में आई और उन्हें हथकडि़यां लगाकर गाड़ी में बैठाया और अपने साथ सहारनपुर ले गए। एटीएस में शामिल कमांडो ने उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की। पूरी रात ओर दिन उनसे पूछताछ की गई। जोसके बाद 22 फरवरी की शाम में उन्हें छोड़ दिया गया। उसने बताया कि चार लोगों की हथकड़ी लगाई थी और रूम से ही हमको लेकर गए थे। अशरफ ने बताया कि टीम ने उनसे कोई खास पूछताछ नहीं की। सिर्फ नाम पूछा कि कहां पढ़ते हो। पकड़े गए आतंकियों के बारे में अशरफ ने कहा कि वह उनके बारे में कुछ नहीं जानता है।

रिर्पोट तसलीम कुरैशी देवबंद, सहारनपुर


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.