सहारनपुर : इन दिनों इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि भारतीय आबादी में 60% से कम हिंदू हैं मुस्लिम जीत सकते हैं, अगर वे उनकी सलाह का पालन करें. यू ट्यूब जारी जाकिर नाइक का यह बयान भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरनाक है. देवबंदी उलेमाओं ने जाकिर नाइक के इन बयानों की न सिर्फ निंदा की बल्कि उन पर भारत के माहौल को खराब करने का आरोप लगाया है.
जाकिर के इस विवादित बयान पर देवबंदी उलेमा खफा हुए हैं. मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि डॉक्टर जाकिर नाइक का बयान आया है, सबसे पहले अपनी तंजीम इत्तेहाद उलेमा-ए-हिंद की तरफ से डॉ. जाकिर नाइक के इस बयान की निंदा करते हैं. साथ हीं डॉक्टर जाकिर नाइक को यह भी बता देना चाहता हूं कि हमारा देश हिंदुस्तान एक सेकुलर देश है और इस देश के अंदर सभी मजहब के लोग आपस में प्यार मोहब्बत के साथ में रहते हैं. जाकिर नाइक को इन तमाम चीजों को देखते हुए ऐसा फिरका परस्त बयान नहीं देना चाहिए. जिससे देश का माहौल खराब हो.
वह एक इस्लामिक स्कॉलर हैं और बेशुमार लोग उनके फॉलोअर्स हैं तो उनको हमेशा भाईचारे वाला बयान देना चाहिए. देश को जोड़ने वाला बयान देना चाहिए, देश को तोड़ने वाले बयान नहीं देना चाहिए. हम इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.