सहारनपुर: भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने मेडिकल कॉलेज के नाम को संत शिरोमणि गुरु रविदास मेडिकल कॉलेज करने की मांग की. साथ ही इस मामले को लेकर मोर्चा भी खोला. उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती से पहले अगर शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर संत शिरोमणि गुरु रविदास मेडिकल कॉलेज नहीं किया गया तो योगी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
सहारनपुर में मेडिकल कॉलेज शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के नाम बदलने को लेकर अब भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने मोर्चा खोल दिया है. भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल ने उत्तर प्रदेश सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती से पहले सहारनपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम अगर जल्द बदलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास मेडिकल कॉलेज नहीं रखा गया, तो उत्तर प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
बता दें कि बसपा सरकार में बने मेडिकल कॉलेज का नाम जहां बसपा सरकार में मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज रखा गया था. उसके बाद उत्तर प्रदेश में सपा सरकार आई और उसने मेडिकल कॉलेज का नाम मान्यवर कांशीराम मेडिकल कॉलेज से बदलकर शेखुल-हिंद-मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज कर दिया था. कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा इस नाम को बदलने की मांग उठाई गई, लेकिन आज तक मेडिकल कॉलेज के नाम को बदला नहीं जा सका.