ETV Bharat / state

सहारनपुर: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर को मिली जान से मारने की धमकी

अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर को जान से मारने की धमकी भरा खत मिला है. यह खत उनके सहारनपुर के देवबंद स्थित आश्रम के गेट पर चिपका हुआ मिला. फिलहाल शिष्यों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी है.

स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके हैं.
author img

By

Published : May 3, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST


सहारनपुर: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के देवबन्द स्थित ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम में जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. यह पत्र उनको शिष्यों को सुबह गेट पर मिला. पत्र में उनके राष्ट्र के पक्ष के बोलने की वजह से धमकी दी गई है. फिलहाल शिष्यों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके हैं.

क्या है धमकी की वजह

  • स्वामी दीपांकर के शिष्य जब वृहस्पतिवार रात बाहर टहल रहे थे, तभी उन्होंने एक कागज आश्रम के गेट पर लगा देखा.
  • ताला खोलकर देखा तो उसमें स्वामी दीपांकर के बारे में लिखा था कि दीपांकर टीवी पर राष्ट्र के मुद्दे पर बोलना छोड़ दे, तू बहुत बोलता है , अब तू नही बचेगा.
  • आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपांकर जी के गुरु स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती जी को यह पत्र दिखाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

'स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके है पर वे इसे नजरअंदाज करते आये. इस बार शिष्यों को यह पत्र मिला है. उन्होंने सभी को इसके बारे में अवगत करा दिया है. बाहरी ताकतों के एजेंट अपना डर बिठाने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं. स्वामी जी ऐसी धमकियों से डरकर राष्ट्रवाद का रास्ता नहीं छोड़ने वाले. स्वामी दीपांकर इस समय किसी काम से दिल्ली गए हैं. वे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ध्यान गुरु के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्हें ऐसा धमकी भरा पत्र मिलना काफी गंभीर विषय है. दीपांकर जी के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

-स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती


सहारनपुर: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के देवबन्द स्थित ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम में जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. यह पत्र उनको शिष्यों को सुबह गेट पर मिला. पत्र में उनके राष्ट्र के पक्ष के बोलने की वजह से धमकी दी गई है. फिलहाल शिष्यों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.

स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके हैं.

क्या है धमकी की वजह

  • स्वामी दीपांकर के शिष्य जब वृहस्पतिवार रात बाहर टहल रहे थे, तभी उन्होंने एक कागज आश्रम के गेट पर लगा देखा.
  • ताला खोलकर देखा तो उसमें स्वामी दीपांकर के बारे में लिखा था कि दीपांकर टीवी पर राष्ट्र के मुद्दे पर बोलना छोड़ दे, तू बहुत बोलता है , अब तू नही बचेगा.
  • आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपांकर जी के गुरु स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती जी को यह पत्र दिखाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

'स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके है पर वे इसे नजरअंदाज करते आये. इस बार शिष्यों को यह पत्र मिला है. उन्होंने सभी को इसके बारे में अवगत करा दिया है. बाहरी ताकतों के एजेंट अपना डर बिठाने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं. स्वामी जी ऐसी धमकियों से डरकर राष्ट्रवाद का रास्ता नहीं छोड़ने वाले. स्वामी दीपांकर इस समय किसी काम से दिल्ली गए हैं. वे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ध्यान गुरु के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्हें ऐसा धमकी भरा पत्र मिलना काफी गंभीर विषय है. दीपांकर जी के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

-स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती

Intro:अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु को मिला जान से मारने की धमकी भरा पत्र।किसी ने उनके आश्रम पर छोड़ा यह पत्र, शिष्य हुए आग बबूला।


Body:अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु को मिला जान से मारने की धमकी भरा पत्र। किसी ने उनके आश्रम पर छोड़ा यह पत्र, शिष्य हुए आग बबूला।
अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी देवबन्द के देवीकुंड स्थित ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम में अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात धमकी भरा पत्र छोड़ा है। रात में जब स्वामी जी के शिष्य बाहर टहल रहे थे तो उन्होंने एक कागज आश्रम के गेट में लगा देखा, जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें स्वामी दीपांकर जी के बारे में लिखा था, की दीपांकर टीवी पर राष्ट्र के मुद्दे पर बोलना छोड़ दे, तू बहुत बोलता है , अब तू नही बचेगा। उन्होंने तुरंत आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपांकर जी के गुरु स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती जी को यह पत्र दिखाया, और पुलिस को इसकी सूचना दी। स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती ने बताया कि पहले भी दीपांकर को ऐसे ही पत्र मिल चुके है, पर वे इसे नजरअंदाज करते आये। लेकिन आज शिष्यो को यह पत्र मिला है, उन्होंने सभी को इसके बारे में अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि बाहरी ताकतों के एजेंट अपना डर बिठाने के लिए ऐसी हरकत कर रहे है। उन्होंने कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरकर राष्ट्रवाद का रास्ता नही छोड़ने वाले। स्वामी दीपांकर इस समय किसी काम से दिल्ली गए है। वे देश मे नही बल्कि विदेशों में भी ध्यान गुरु के रूप में अपनी अलग पहचान रखते है। उन्हें ऐसा धमकी भरा पत्र मिलना काफी गंभीर विषय है। स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती भी अपनी खास पहचान रखते है। कई केंद्रीय मंत्री उनसे आशीर्वाद लेने उनके आश्रम आते रहे है। स्वामी जी ने कहा कि दीपांकर जी के आने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

बाइट :-स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती
स्वामी दीपांकर के गुरु


Conclusion:बलवीर सैनी
देवबन्द सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.