सहारनपुर: अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर जी के देवबन्द स्थित ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम में जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. यह पत्र उनको शिष्यों को सुबह गेट पर मिला. पत्र में उनके राष्ट्र के पक्ष के बोलने की वजह से धमकी दी गई है. फिलहाल शिष्यों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है.
क्या है धमकी की वजह
- स्वामी दीपांकर के शिष्य जब वृहस्पतिवार रात बाहर टहल रहे थे, तभी उन्होंने एक कागज आश्रम के गेट पर लगा देखा.
- ताला खोलकर देखा तो उसमें स्वामी दीपांकर के बारे में लिखा था कि दीपांकर टीवी पर राष्ट्र के मुद्दे पर बोलना छोड़ दे, तू बहुत बोलता है , अब तू नही बचेगा.
- आश्रम के संस्थापक स्वामी दीपांकर जी के गुरु स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती जी को यह पत्र दिखाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
'स्वामी दीपांकर जी पहले भी ऐसे ही पत्र मिल चुके है पर वे इसे नजरअंदाज करते आये. इस बार शिष्यों को यह पत्र मिला है. उन्होंने सभी को इसके बारे में अवगत करा दिया है. बाहरी ताकतों के एजेंट अपना डर बिठाने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं. स्वामी जी ऐसी धमकियों से डरकर राष्ट्रवाद का रास्ता नहीं छोड़ने वाले. स्वामी दीपांकर इस समय किसी काम से दिल्ली गए हैं. वे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ध्यान गुरु के रूप में अपनी अलग पहचान रखते हैं. उन्हें ऐसा धमकी भरा पत्र मिलना काफी गंभीर विषय है. दीपांकर जी के आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.'
-स्वामी ब्रह्नानंद सरस्वती