ETV Bharat / state

Saharanpur News: सहारनपुर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार - Police attack on liquor contract

सहारनपुर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर दबंगों ने हमला कर दिया. जैसे तैसे पुलिस कर्मियों ने अपनी जान बचाई. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 6:34 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय

सहारनपुर: जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर पुलिस मारपीट के विवाद को शांत कराने पहुंची थी. लेकिन वहां मौजूद युवकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. जिस कारण 112 की बोलेरो के शीशे टूट गए. जबकि जैसे-तैसे पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस कर दिया है.

जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर शनिवार रात में करीब साढ़े दस बजे गांव का ही पंकज राणा अपने साथी भोपिन्द्र के साथ शराब लेने आया था. पंकज ने पुलिस को बताया कि मामूली कहासुनी पर सेलमेन आशीष और दो अन्यों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद जैसे ही पुलिस टीम मामले की जानकारी लेने के लिए आरोपियों के घर पहुंची तभी आशीष और दो अन्य युवकों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय के मुताबिक हमले में चालक होमगार्ड विश्वास, हेड कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल रवि ने बामुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. जबकि पुलिस ने मौके से आशीष और नेत्रपाल को गिफ्तार कर लिया. जिन्हें धारा 323, 353, 332, 504, 427 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा लिखकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक नवीन कुमार सैनी, कांस्टेबल सुशांत कपिल और लौकेन्द्र राठौर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- Mayawati ने जन्मदिन पर रोया ईवीएम का रोना, बोलीं- बसपा को हुआ बड़ा नुकसान, अब बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय

सहारनपुर: जनपद के थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर पुलिस मारपीट के विवाद को शांत कराने पहुंची थी. लेकिन वहां मौजूद युवकों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. जिस कारण 112 की बोलेरो के शीशे टूट गए. जबकि जैसे-तैसे पुलिस कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेस कर दिया है.

जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम बढेडी घोघू स्थित शराब के ठेके पर शनिवार रात में करीब साढ़े दस बजे गांव का ही पंकज राणा अपने साथी भोपिन्द्र के साथ शराब लेने आया था. पंकज ने पुलिस को बताया कि मामूली कहासुनी पर सेलमेन आशीष और दो अन्यों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद जैसे ही पुलिस टीम मामले की जानकारी लेने के लिए आरोपियों के घर पहुंची तभी आशीष और दो अन्य युवकों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया.

पुलिस अधीक्षक देहात सूरज राय के मुताबिक हमले में चालक होमगार्ड विश्वास, हेड कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल रवि ने बामुश्किल भागकर अपनी जान बचाई. जबकि पुलिस ने मौके से आशीष और नेत्रपाल को गिफ्तार कर लिया. जिन्हें धारा 323, 353, 332, 504, 427 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा लिखकर न्यायालय में पेश कर दिया गया है. जबकि एक अन्य आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक नवीन कुमार सैनी, कांस्टेबल सुशांत कपिल और लौकेन्द्र राठौर शामिल रहे.

यह भी पढ़ें- Mayawati ने जन्मदिन पर रोया ईवीएम का रोना, बोलीं- बसपा को हुआ बड़ा नुकसान, अब बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.