सहारनपुर: थाना बेहट इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब शादीशुदा एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद जहां पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इतना ही नहीं मृतक युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया.
ये है पूरा मामला
- मृतक युवक की शादी 8 साल पहले हुई थी.
- शादी के कुछ साल बाद पता चला कि मृतक की पत्नी का सेठी नाम के युवक से अवैध संबंध है.
- इन्ही अवैध संबंधों के चलते मृतक और उसकी पत्नी के बीच कई बार झगड़े भी हुए.
- शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव उसके कमरे में मिला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
- युवक की हत्या की पूरी घटना उसकी बेटी ने देख लिया.
- बेटी ने बताया कि मां ने पिता का तकिए से मुंह दबाया और प्रेमी ने दोनों हाथों को पकड़ा था.
- परिजनों ने भी पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया.
मामले में पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी.
विद्या सागर मिश्र, एसपी देहात,सहारनपुर