सहारनपुर :देवबंद से लगातार संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के मिलने से जहां इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम की छवि खराब हुई है, वहीं स्थानीय प्रशासन की भी किरकरी हो रही है. इसके चलते दारुल उलूम के प्रबंधतंत्र ने छात्रों के लिए नया फरमान जारी किया है.
मदरसा प्रबंधन ने छात्रावास प्रभारी की ओर से दारुल उलूम परिसर में नोटिस जारी किया है. इसमें छात्रों को हिदायत दी गई है कि वो अपनी-अपनी सीट पर ही कायम रहें और किसी गैर दाखिले वाले छात्र को अपने साथ न तो कमरे में रखेंगे और न ही उनकी किसी तरह की दावत में शरीक होंगे. साथ ही कहा गया है कि सभी छात्र इस पर अमल करें और ऐसा न करने वाले छात्रों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दारुल उलूम ने छात्रों को दी नसीहत. दरअसल 21 फरवरी की रात में कस्बा देवबन्द की नाज मंजिल से जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए थे. इतना ही नहीं इससे पहले और बाद में भी पहचान छिपाकर बिना वीजा के रह रहे बंगलादेशी नागरिक पकड़े गए थे. इसके बाद इस मामले पर जमकर सियासत हुई ओर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम पर सवाल खड़े किये गए.
दारुल उलूम समेत अन्य मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों पर संचालक लगातार सख्ती कर रहे हैं. इसके तहत विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने आदेश जारी कर छात्रों को नसीहत देते हुए कहा कि वह हर समय आईडी कार्ड अपने साथ रखें. इतना ही नहीं छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए संस्था के दरवाजे पर आईडी कार्ड चेक किये बिना प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा. अब मदरसा प्रबंधतंत्र ने मेन गेट पर नया फरमान जारी कर छात्रों को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी भी सूरत में बाहरी युवक को अपने कमरे में नहीं रखेंगे. दारुल उलूम देवबंद की और छात्रों के लिए जारी किये गए इस आदेश का देवबंदी उलेमा ने भी समर्थन किया है.