सहारनपुर: देश में मॉब लिंचिंग और जय श्री राम के नाम पर बढ़ते हिंसा के मामलों पर देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुफ्ती कासमी का कहना है कि देश में अल्पसंख्यक महफूज नहीं हैं. राम के नाम पर लोगों की हत्या करने वाले श्री राम की बदनामी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में सेकुलर नेताओं पर भड़ास निकाली है. उन्होंने ऐसे नेताओं को फर्जी सेकुलर करार दिया.
क्या बोले मुफ्ती असद कासमी-
- मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान के हालात बड़े ही चिंताजनक हैं.
- इस मामले में सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है.
- देश का अल्पसंख्यक अपने आप को महफूज नहीं समझ रहा है.
- देश के किसी भी कोने में भीड़ इकट्ठी होती है और एक बेगुनाह को पीट-पीट कर मार दिया जाता है.
- हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.
- इस तरह की घटनाओं से श्री राम के नाम को बदनाम किया जा रहा है.
- खुद को सेकुलर कहने वाले नेता मॉब लिंचिंग पर अल्पसंख्यकों के हक में आवाज बुलंद नहीं कर रहे हैं.
- ऐसे नेताओं को अल्पसंख्यक महज चुनावी मौसम में याद आते हैं.
देश के हालात बदतर हो चुके हैं. बेकाबू भीड़ किसी बेगुनाह को सरेआम पीटकर मार देती है. श्री राम और हनुमान ने शांति और भाईचारे का पैगाम दिया था लेकिन मॉब लिंचिंग करने वाले लोग उनके नाम को बदनाम कर रहे हैं.
- मुफ्ती असद कासमी, मोहतमिम मदरसा जामिया शैखुल हिंद