सहारनपुर: जमात में शामिल होकर देवबंद में तीन दिन तक रुके व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कश्मीर में मौत हो गई. युवक कश्मीर से जमात में शामिल होकर देवबंद पहुंचा था, जिसके संपर्क में रहे छह लोगों को जांच के लिए सहारनपुर जिला अस्पताल लाया गया था. वहीं प्रशासन एतिहातन पूरे दारुल उलूम देवबंद को सैनिटाइज करा रहा है.
मौलाना के संपर्क में आए थे 6 लोग
जम्मू-कश्मीर के निवासी मौलाना अशरफ का जमात में शामिल होने के बाद देवबंद आना हुआ था. वह देवबंद तीन दिन रुक कर जम्मू गया था. वहां जाने के बाद करोना संक्रमण की वजह से उसकी मौत हो गई थी. उसकी मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन ने उस मस्जिद को और उसके आसपास के इलाके को पूरी तरह सैनिटाइज कराया था. हालांकि जो भी छह लोग मृतक के संपर्क में आए थे, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. एहतियात के तौर पर नगर पालिका परिषद उस मस्जिद और दारुल उलूम देवबंद की सफाई व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान दे रहा है. सुबह-शाम पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है.