सहारनपुर: कस्बा देवबंद के मोहल्ले अबुल माली में मंगलवार की देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. एक मकान में अचानक आग लगने से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
इस हादसे में गनीमत ये रही कि परिवार के सभी सदस्य अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में गए हुए थे. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मकान से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने दमकल विभाग और परिजनों को आग लगने की सूचना दी.
घर में आग लगने से जल गया लाखों का सामान.
पीड़ित परिवार ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने फोन कर उन्हें घर में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवारजन घर पहुंचे, लेकिन तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. मकान में अचानक आग लगी देख मोहल्लेवासियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास कियालेकिन ऊपरी मंजिल पर आग लगने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया था. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.