ETV Bharat / state

सहारनपुर: बदमाशों ने दिनदहाड़े हाईवे पर व्यापारी से की लूटपाट

सहारनपुर जिले के बेहट कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से 83 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से जिले में व्यापारियों में रोष बना हुआ है. वहीं पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कह रही है.

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:36 PM IST

बदमाशों ने दिनदहाड़े हाईवे पर व्यापारी से की लूटपाट
बदमाशों ने दिनदहाड़े हाईवे पर व्यापारी से की लूटपाट

सहारनपुर: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को बदमाश व्यापारी से 83 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने हाईवे पर इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. लूट की वारदात से व्यापारियों में रोष बना हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को करीब 11 बजे बेहट कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी परचून व्यापारी जसबीर अपने साथी सचिन के साथ पिकअप से यमुनानगर जा रहे थे. वे लोग दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड़ पेट्रोल पंप के निकट पिकअप सही करा रहे थे. इसी दौरान बाग की तरफ से निकलकर आए बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला जसबीर से लूट लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

हालांकि भागते समय बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

सहारनपुर: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को बदमाश व्यापारी से 83 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने हाईवे पर इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. लूट की वारदात से व्यापारियों में रोष बना हुआ है.

दरअसल, मंगलवार को करीब 11 बजे बेहट कोतवाली क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी परचून व्यापारी जसबीर अपने साथी सचिन के साथ पिकअप से यमुनानगर जा रहे थे. वे लोग दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड़ पेट्रोल पंप के निकट पिकअप सही करा रहे थे. इसी दौरान बाग की तरफ से निकलकर आए बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला जसबीर से लूट लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

हालांकि भागते समय बाइक सवार बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई, लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.