सहारनपुर : बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव पठलोकर में खेलते समय एक बच्चे की तालाब में डूबकर मौत हो गई. बच्चा ढाई साल का था. पास में खेल रहे दूसरे बच्चे ने परिवार के लोगों को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भी पहुंच गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता की ओर से मामले में किसी तरह की कार्रवाई से इंकार करने पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया .
कोतवाली बेहट क्षेत्र के ग्राम पठलोकर निवासी मोहम्मद साजिद का ढाई साल का बेटा अकरम शनिवार को साथ के कुछ बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. घर के पास ही एक तालाब भी है. खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया. इससे वह तालाब में डूब गया. दूसरे बच्चों ने घरवालों को सूचना दी तो परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई तो उप निरीक्षक हरिओम सिंह व नायब तहसीलदार मोनिका चौहान मौके पर पहुंच गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुजफ्फराबाद ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार कर दिया. इस पर नायब तहसीलदार मोनिका चौहान ने शव को परिजनों के सुपुर्द करवा दिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि तालाब घर के पास ही है. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें : कॉलेज में बैडमिंटन खेलते-खेलते अचानक गिरी छात्रा, तोड़ दिया दम