सहारनपुर: पूर्व बसपा एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. भले ही हाजी इकबाल देश छोड़ कर दुबई भाग गए हैं. लेकिन उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों पर सीएम योगी के बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. शनिवार को सहारनपुर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने हाजी इकबाल की 500 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है.
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए माफियाओं के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में हाजी इकबाल एवं इनके गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध 17 जून को पारित एक आदेश में 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क करने के क्रम में 90 दिन का समय आपत्तियों के लिए दिया गया था. 90 दिन में प्राप्त आपत्तियों को निस्तारित करते हुए हाजी इकबाल की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश को सुनिश्चित किया गया है. उनके द्वारा लगभग 80 गरीब व्यक्तियों को बेची गई जमीन को ध्यान में रखते हुए उन संपत्तियों को कुर्की से अवमुक्त रखा गया है.
डीएम ने बताया कि हाजी इकबाल ने ये अवैध सम्पत्ति गैंग के सदस्यों, सहयोगियों, परिजनो, रिश्तेदार एवं नौकरो आदि के नाम की थी. इतना ही नहीं स्थानीय गरीब असहाय लोगों को डरा धमका कर धोखाधड़ी करके सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर भी कब्जा कर लिया था. इसके अलावा क्रय एवं कब्जे किये जाने के अपराधों से अवैध रूप से धन अर्जित कर विभिन्न संपत्तियां खरीदी गई थी.
यह भी पढ़ें- माफिया हाजी इकबाल पर प्रशासन का शिकंजा, लखनऊ और नोएडा में अरबों की संपत्ति की कुर्क