ETV Bharat / state

जीजा ने सुपारी देकर कराई साली की हत्या, छह गिरफ्तार, पुलिस से बोला- मैं उसके प्यार में अंधा हो गया था - युवती हत्या छह गिरफ्तार

सहारनपुर में साली के प्यार में पागल जीजा ने साली का निकाह दूसरी जगह तय होने पर उसकी हत्या (Saharanpur girl murder revealed) करवा दी. पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश करते हुए जीजा समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सहारनपुर में जीजा ने कराई साली की हत्या.
सहारनपुर में जीजा ने कराई साली की हत्या.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 5:58 PM IST

सहारनपुर में जीजा ने कराई साली की हत्या.

सहारनपुर : चिलकाना थाने के गांव चालाकपुर में 24 अक्टूबर को हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती की हत्या उसके ही जीजा ने सुपारी देकर कराई थी. जीजा अपनी साली से बेइंतहा प्यार करता था. वह नहीं चाहता था कि साली का निकाह किसी और के साथ हो. परिवार ने युवती का निकाह तय किया तो जीजा ने 5 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी जीजा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की देखभाल के लिए साली को बुलाया था : एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गांव निवासी तौकीर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. वह वहां पर जामा मस्जिद में इमाम है. जनवरी 2022 में तौकीर की पत्नी को बच्चा हुआ था. देखभाल के लिए तौकीर ने अपनी साली महकारा को बुला लिया था. इस दौरान तौकीर के महकारा के साथ प्रेम संबंध हो गए. पत्नी को इसकी भनक लग गई थी. करीब एक महीने बाद महकारा अपने गांव चालाकपुर वापस आ गई थी. जच्चा-बच्चा की देखभाल के बाद तौकीर ने अपनी साली को सोने की बाली और नाक की नथ के अलावा कपड़े भी दिए थे. जीजा-साली के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में परिजन भी जान गए थे. उन्होंने महकारा का निकाह तय कर दिया था. निकाह अगले महीने होना था.

ससुरालियों ने जीजा के साथ निकाह से किया था इंकार : एसपी सिटी ने बताया कि तौकीर ने महकारा के साथ निकाह करने को लेकर ससुरालियों से बात की थी, लेकिन ससुरालियों से मना कर दिया था. दूसरी जगह जब साली का निकाह तय होने की बात पता चली तो तौकीर नाराज हो गया. तौकीर ने साली से प्रेम संबंध की बात अपने दोस्त रहमान को बताई थी. रहमान ने सुपारी किलर से उसकी मुलाकात कराई. 22 अक्टूबर को उसने अपनी साली का अपहरण करने का प्लान बनाया. प्लान में अपने दोस्त शोएब को भी शामिल किया. छह लोगों को अपहरण की सुपारी दी. बाद में इसे हत्या में तब्दील कर दिया. सुपारी किलरों ने 5 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली थी. 2.90 लाख रुपए पेशगी भी दे दी थी.

जीजा बोला- मैं साली से निकाह करना चाहता था : 22 अक्टूबर को लोग युवती का अपहरण करने पहुंचे थे लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद हत्या की योजना बनाई गई. गांव चालाकपुर में अज्ञात बदमाशों ने 24 अक्टूबर को घर में घुसकर 20 वर्षीय महकारा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी. पुलिस ने जीजा तौकीर समेत शोएब, नौशाद, अलसमद, हुसैन और हसीन को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड तौकीर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपनी साली से अंधा प्यार करने लगा था. ससुरालियों से साली को साथ भेजने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इससे उसका दिमाग खराब हो गया.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में पार्टी के बाद युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

सहारनपुर में जीजा ने कराई साली की हत्या.

सहारनपुर : चिलकाना थाने के गांव चालाकपुर में 24 अक्टूबर को हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवती की हत्या उसके ही जीजा ने सुपारी देकर कराई थी. जीजा अपनी साली से बेइंतहा प्यार करता था. वह नहीं चाहता था कि साली का निकाह किसी और के साथ हो. परिवार ने युवती का निकाह तय किया तो जीजा ने 5 लाख की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी जीजा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की देखभाल के लिए साली को बुलाया था : एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गांव निवासी तौकीर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अपने परिवार के साथ रहता था. वह वहां पर जामा मस्जिद में इमाम है. जनवरी 2022 में तौकीर की पत्नी को बच्चा हुआ था. देखभाल के लिए तौकीर ने अपनी साली महकारा को बुला लिया था. इस दौरान तौकीर के महकारा के साथ प्रेम संबंध हो गए. पत्नी को इसकी भनक लग गई थी. करीब एक महीने बाद महकारा अपने गांव चालाकपुर वापस आ गई थी. जच्चा-बच्चा की देखभाल के बाद तौकीर ने अपनी साली को सोने की बाली और नाक की नथ के अलावा कपड़े भी दिए थे. जीजा-साली के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में परिजन भी जान गए थे. उन्होंने महकारा का निकाह तय कर दिया था. निकाह अगले महीने होना था.

ससुरालियों ने जीजा के साथ निकाह से किया था इंकार : एसपी सिटी ने बताया कि तौकीर ने महकारा के साथ निकाह करने को लेकर ससुरालियों से बात की थी, लेकिन ससुरालियों से मना कर दिया था. दूसरी जगह जब साली का निकाह तय होने की बात पता चली तो तौकीर नाराज हो गया. तौकीर ने साली से प्रेम संबंध की बात अपने दोस्त रहमान को बताई थी. रहमान ने सुपारी किलर से उसकी मुलाकात कराई. 22 अक्टूबर को उसने अपनी साली का अपहरण करने का प्लान बनाया. प्लान में अपने दोस्त शोएब को भी शामिल किया. छह लोगों को अपहरण की सुपारी दी. बाद में इसे हत्या में तब्दील कर दिया. सुपारी किलरों ने 5 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली थी. 2.90 लाख रुपए पेशगी भी दे दी थी.

जीजा बोला- मैं साली से निकाह करना चाहता था : 22 अक्टूबर को लोग युवती का अपहरण करने पहुंचे थे लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद हत्या की योजना बनाई गई. गांव चालाकपुर में अज्ञात बदमाशों ने 24 अक्टूबर को घर में घुसकर 20 वर्षीय महकारा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से पुलिस हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी. पुलिस ने जीजा तौकीर समेत शोएब, नौशाद, अलसमद, हुसैन और हसीन को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड तौकीर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार करते हुए कहा कि वह अपनी साली से अंधा प्यार करने लगा था. ससुरालियों से साली को साथ भेजने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इससे उसका दिमाग खराब हो गया.

यह भी पढ़ें : सहारनपुर में पार्टी के बाद युवक के सिर में गोली मारकर हत्या, तीन दोस्त गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.