ETV Bharat / state

दरोगा ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने बचाई जान, अस्पताल में चल रहा इलाज - सहारनपुर दरोगा आत्महत्या प्रयास

सहारनपुर में एक दरोगा ने मानसिक तनाव में आकर जान (policeman stress suicide attempt) देने की कोशिश की. समय रहते लोगों ने उसे बचा लिया. बीच-बचाव में उसे चोट आई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहारनपुर
सहारनपुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 8:48 PM IST

सहारनपुर : थाना सदर बाजार में तैनात एक दरोगा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लोगों ने हालात को भांपकर उसे बचा लिया. रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा कर दरोगा के हाथ की हड्डी टूट गई. दरोगा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा को हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दरोगा मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, इसी की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. दरोगा के इस कदम से पुलिस कर्मी भी हैरान हैं.

थाना सदर बाजार में है दरोगा की तैनाती : जनपद बुलंदशहर के गांव सैदपुर निवासी 52 वर्षीय योगेश शर्मा थाना सदर बाजार में उप निरीक्षक हैं. वह थाना सदर बाजार में काफी समय से तैनात हैं. वह थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. दरोगा किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में चल रहे थे. इसी की वजह से शनिवार की सुबह वह घर से थाने के निकले, लेकिन थाने जाने के बजाय वह जान देने के लिए पहुंच गए.

दरोगा के हाथ की हड्डी टूटी : जिला अस्पताल पुल के नीचे वह जान देने की कोशिश कर ही रहे थे कि लोगों ने उनके इरादे भांप लिए. लोगों ने हाथ पकड़कर दरोगा को बचा लिया. हालांकि इस बीच ट्रेन से टकरा कर दरोगा के हाथ की हड्डी टूट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरोगा को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने दरोगा को हायर सेंटर रेफर कर दिया.थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चंद्र बताया कि दरोगा योगेश शर्मा लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे, इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लेंगे, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. परिजनों ने भी मानसिक रूप से परेशान होने की जानकारी दी है.

सहारनपुर : थाना सदर बाजार में तैनात एक दरोगा ने आत्महत्या करने की कोशिश की. लोगों ने हालात को भांपकर उसे बचा लिया. रेलवे ट्रैक पर आ रही ट्रेन से टकरा कर दरोगा के हाथ की हड्डी टूट गई. दरोगा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दरोगा को हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दरोगा मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, इसी की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. दरोगा के इस कदम से पुलिस कर्मी भी हैरान हैं.

थाना सदर बाजार में है दरोगा की तैनाती : जनपद बुलंदशहर के गांव सैदपुर निवासी 52 वर्षीय योगेश शर्मा थाना सदर बाजार में उप निरीक्षक हैं. वह थाना सदर बाजार में काफी समय से तैनात हैं. वह थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. दरोगा किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में चल रहे थे. इसी की वजह से शनिवार की सुबह वह घर से थाने के निकले, लेकिन थाने जाने के बजाय वह जान देने के लिए पहुंच गए.

दरोगा के हाथ की हड्डी टूटी : जिला अस्पताल पुल के नीचे वह जान देने की कोशिश कर ही रहे थे कि लोगों ने उनके इरादे भांप लिए. लोगों ने हाथ पकड़कर दरोगा को बचा लिया. हालांकि इस बीच ट्रेन से टकरा कर दरोगा के हाथ की हड्डी टूट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई. दरोगा को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने दरोगा को हायर सेंटर रेफर कर दिया.थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चंद्र बताया कि दरोगा योगेश शर्मा लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे, इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लेंगे, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. परिजनों ने भी मानसिक रूप से परेशान होने की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें : अमरोहा की महिला ने दिल्ली में दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पिता बोला- बेटी को नशीला पदार्थ खिलाते थे

प्रेमी-प्रेमिका का जंगल में मिला शव, हत्या या आत्महत्या ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.